• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

खेलकूद क्षेत्र के विकास के लिए तैयार किया जाये दस साल का रोड मैप

Posted on: Sat, 25, Jun 2022 1:50 PM (IST)
खेलकूद क्षेत्र के विकास के लिए तैयार किया जाये दस साल का रोड मैप

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) केवडिय़ा में देश के सभी राज्यों के खेलकूद मंत्रियों की कांफ्रे स के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को विविध मुददे पर गंभीर मंथन किया गया। केन्द्रीय खेलकूद मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी राज्यों को खेलो इंडिया ट्राईबल गेम का आयोजन करने के लिए कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभा तरासने व उन्हें आगे बढ़ाने पर विशेष रुप से जोर दिया गया।

केन्द्रीय खेलकूद मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार जल्द ही स्कूल खेल के बारे में एक नई नीति लेकर सामने आ रही है। केन्द्रीय खेलकूद मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगलोर,अहमदाबाद,कर्नाटक में जितने स्वीमिंग पूल है उतने अन्य किसी देश में नही है मगर इसका सही ढंग से उपयोग नही किया जाता है। स्वीमिंग पूलों का सही उपयोग किया जाये तो अपने देश में से भी सर्वश्रेष्ठ तैराक बाहर आ सकते हैं।

यह हुआ मंथन

खेलकूद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में विविध मुद्दो पर विस्तार के साथ चर्चा की गई। खिलाडिय़ों को होटल के स्थान पर यूनिवर्सिटी व स्कूल के हास्टल में रुकने व सुविधा देने की बात कही गई। अन्य फील्ड की तरह खिलाडिय़ों के लिए भी जाब मेला का आयोजन किया जाये। क्रीडा क्षेत्र के विकास के लिए आगामी दस साल का रोड मैप बनाया जाये। खेलो इंडिया ट्राईबल गेम का आयोजन कर ग्रामीण स्तर से बालकों में छिपी प्रतिभा को सामने लाया जाये ताकि यह प्रतिभा विश्व स्तर पर जाकर चमक सके व देश का नाम रोशन कर सके।

मुख्यमंत्री पहुंँचे केवडिया

दो दिवसीय स्पोर्टस काफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए कांफ्रेस के अंतिम दिन शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल केवडिया आये। केवडिया में भारत के बीस राज्य के स्पोर्टस मिनिस्टर कांफ्रेस में उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर