• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच जिले में 24 घंटे में दो प्रेट्रोल पंपों पर लूंट व फायरिंग करने वाले दो पंजाबी बदमाश गिरफ्तार

Posted on: Thu, 12, May 2022 2:08 PM (IST)
भरुच जिले में 24 घंटे में दो प्रेट्रोल पंपों पर लूंट व फायरिंग करने वाले दो पंजाबी बदमाश गिरफ्तार

भरुच। भरुच जिले में मात्र 24 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ दो प्रेट्रोलपंप पर लूंट फायरिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की। वागरा तहसील के चांचवेल गांव स्थित प्रेट्रोल पंप पर गोली चलाकर तीस हजार रुपए की लूंट की वारदात को अंजाम देने के बाद भरुच तहसील के बोरी गांव के एक पंप पर बदमाशों ने फायरिंग कर लूंट की वारदात को अंजाम देने का काम किया था मगर यहा पर उन्हें सफलता नही मिल सकी थी।

भरुच में दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद बड़ोदरा जिले में लूंट की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे बदमाशों के तीन साथियों में दो साथी रविन्द्र सिंह व अमित कुमार को एलसीबी,एसओजी व नबीपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के पास से स्वदेशी एक पिस्टल, सात जीवित कारतूस, नगदी व तीन मोबाईल मिलाकर कुल 50 हजार रुपए का माल सामान जब्त किया। भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल ने बताया कि दोनो आरोपी पांच मई को भरुच आये थे व लुवारा गुरुद्रारे में तीन दिन तक रुक कर इलाके की रेकी की थी।

चांचवेल में पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने भरुच स्थित स्वामीनारायण मंदिर के पास से बाईक की चोरी की थी जिसे लूंट के बाद जंबूसर बायपास ब्रिज के नीचे छोड़ दिया था व दूसरी रात को यहा से बाईक पर बोरी गांव के पंप पर लूंट का असफल प्रयास किया था। एलसीबी पीआई के.डी.मंडोरा ने बताया कि भरुच से वाकिफ रविन्द्र सिंह ने पहले से ही लूट का प्लान बनाया था। लूंट के लिए वे पंजाब से पिस्टल व दस जीवित कारतूस साथ लेकर आये थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।