• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

अहमदाबाद में कल से अनिश्चितकाल के लिये रात का कर्फ्यू

Posted on: Thu, 19, Nov 2020 9:35 PM (IST)
अहमदाबाद में कल से अनिश्चितकाल के लिये रात का कर्फ्यू

गुजरात डेस्कः (बीके पाण्डेय) देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का फैलाव रोकने के लिये अहमदाबाद में कल से कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई है जो रात 9 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, राज्य में मरीजों के लिए 900 अतिरिक्त बेड के इंतजाम किए गए हैं।

कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होकर अगली सूचना तक जारी रहेगा. सर्दियों में केस और बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार ने किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। एक जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में अभी मरीजों के लिए कुल 2637 बेड खाली हैं. सोला सिविल हॉस्पिटल में करीब 400 बेड खाली हैं. वहीं दूसरे सरकारी अस्पताल में 900 बेड खाली हैं. अभी हाल में 1300 नए बेड की व्यवस्था की गई है. सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए 300 डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती