• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

24 घण्टे में कोरोना के 3,239 नये केस, 54 मरीजों की मौत

Posted on: Wed, 04, May 2022 8:47 AM (IST)
24 घण्टे में कोरोना के 3,239 नये केस, 54 मरीजों की मौत

नई दिल्लीः बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,239 नए मामले सामने आए हैं। 54 मरीजों की जान चली गई। सोमवार को देश में 2,568 नए केस मिले थे। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं। फिलहाल देश में 18,317 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। सोमवार को देश में कोरोना के एक्टिव केस 13,137 हो गए थे। वहीं, देश में पॉजटिविटी रेट 1.22 प्रतिशत हो गया है।

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1,414 नए मामले सामने आए। जबकि इससे पहले 1,076 केस मिले थे। बीते दिन दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। यहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,986 हो गई है। अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में 182 केस सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश में 193 केस, हरियाणा में 505 केस और केरल में 386 मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में हुई 54 मौतों में से 52 सिर्फ केरल में हुई हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत किशोर की हत्या मामले में सभी 3 अभियुक्त गिरफ्तार Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम