• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

वारदात की फिराक में घूम रहे युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

Posted on: Wed, 04, May 2022 8:29 AM (IST)
वारदात की फिराक में घूम रहे युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) फिल्मों की तर्ज पर गैंग बना लड़ाई झगड़े को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आवारा युवकों की टोली सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गई। थाना प्रभारी भजनलाल की सूझबूझत के चलते ये युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। थाना प्रभारी भजनलाल के अनुसार दो अलग-अलग मुकदमों में 10 नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इनमें से 4 आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में संदिग्ध युवक घूम रहे हैं जो किसी वारदात की फिराक में है। एएसआई रामप्रताप व हैड कांस्टेबल प्रेम कुमार ने टीम के साथ आरोपियों का पीछा किया तो ये कार तेज भगाने लगे। इस दौरान इनकी गाड़ी लड़खड़ा कर सड़क किनारे एक पेड़ के पास रुक गई व थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त भी हो गई।

पुलिस ने कार में हथियारों सहित सवार प्रदीप पुत्र बनवारी लाल निवासी बींझबायला, विनोद पुत्र भादर राम बिश्नोई निवासी बींझबायला, केवल पुत्र लाभ सिंह निवासी खूनी चक, अनिल पुत्र हंसराज निवासी 34 एलएलपी रिडमलसर को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में आधा दर्जन युवकों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उक्त युवकों से पूछताछ में जुटी है आखिर ये लोग किस मंशा के चलते गोलूवाला थाना क्षेत्र में आये।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी युवकों का पीलीबंगा थानाक्षेत्र की एक गैंग से सामना होना था लेकिन समय रहते इसकी भनक पुलिस को लग गई व तुरंत हरकत में आये थाना प्रभारी भजनलाल ने पुलिस टीम के माध्यम से बड़ी घटना को विफल कर दिया। ये सभी पक्का भादवा से पीलीबंगा मार्ग पर नहर के पास टाइम बांधकर गैंगवार के चक्कर में थे। समय रहते सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू कर लिया।आवारा युवकों से अल्टो 800 कार नंबर आरजे 34 पिए 1434 भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती