• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

पिछले 24 घण्टे में 18,653 नये कोरोना पाजिटिव, 507 की मौत

Posted on: Wed, 01, Jul 2020 11:01 AM (IST)
पिछले 24 घण्टे में 18,653 नये कोरोना पाजिटिव, 507 की मौत

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश लड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में 18,653 नये मामले सामने आये हैं और 507 मरीजों की मौत हो गयी। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 85 हजार 493 हो गई हैं. इनमें से 2 लाख 20 हजार 114 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 17 हजार 400 मरीजों की जान जा चुकी है।

वहीं, 3 लाख 47 हजार 978 मरीज महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 245 लोगों की मौत हुई है। 5 राज्यों में संक्रमितों की संख्या की बात करें तो सबसे ज्यादा 1,74,761 संक्रमित महाराष्ट्र में पाये गये। जबकि 90,167 मरीजों के साथ तमिलनाडु दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। इसी तरह दिल्ली में 87,360, गुजरात में 32,643, यूपी में 23,492 लोग संक्रमित हुये हैं। मौत के आंकड़ों की बात करें महाराष्ट्र में अब तक 7,855, दिल्ली में 2,742, गुजरात में 1,848, तमिलनाडु में 1,201 और यूपी में 697 लोगों की जान गई है। अभी तक देश में 88 लाख 26 हजार 585 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। फिलहाल आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखिये और तीन चीजे याद रखिये मास्क सेनेटाइजर और दो गज की दूरी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम