• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच में लाईफ सपोर्ट ऐमबुलेंस शुरु करने की मांग

Posted on: Sat, 04, Dec 2021 9:53 AM (IST)
भरुच में लाईफ सपोर्ट ऐमबुलेंस शुरु करने की मांग

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच शहर के जागरुक नागरिक दिनेश आडवाणी ने लाईफ सपोर्ट ऐम्बुलेंस में स्टाफ भरती करके ऐम्बुलेंस को जनता के लिए आवंटित किया जाये की मांग कर भरुच के विधायक व विधानसभा के मुख्य दंडक दु्ष्यंत पटेल के साथ जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा को पत्र लिखा।

दिनेश आडवाणी ने कहा कि भरुच के विधायक दुष्यंत पटेल की ग्रांट में से लाईफ सपोर्ट ऐम्बुलेंस नगरपालिका को प्रदान की गई है मगर इस ऐम्बुलेंस में मौजूद उपकरणों का सही तरीके से उपयोग हो सके इसके लिए कुशल पैरामेडिकल स्टाफ की भरती कर इसका उद्घाटन किया जाना चाहिए। इस ऐम्बुलेंस में सही स्टाफ की भरती हो तो लोगो को जहा रोजगार का अवसर मिलेगा वहीं भरुच के निवासियों को कम मूल्य की सुविधा का लाभ मिलेगा। इस सेवा का लाभ मरीजों को अच्छी तरह से मिल सकेगा। लोग मरीजों को कम दर पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से लेकर जा सकेंगे। इस ऐम्बुलेंस का इस्तेमाल शहरी इलाके में स्थित अस्पतालों में मरीजों को लेकर जाने में किया जा सकेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख