• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

ब्रिज का नाम एपीजे अबुल कलाम या वीर अब्दुल हमीद के नाम पर रखने की मांग

Posted on: Sat, 17, Jul 2021 10:07 AM (IST)
ब्रिज का नाम एपीजे अबुल कलाम या वीर अब्दुल हमीद के नाम पर रखने की मांग

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय) भरुच शहर के पश्चिम इलाके में बने बायपास जंबूसर चौकड़ी पर दहेज जीआईडीसी के साथ विलायत व सायखा जीआईडीसी को जोडऩे के लिए वर्ष 2012 में ओवरब्रिज बनाया गया था। इस ब्रिज का नामकरण नही होने से इका नामकरण जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में निवासियों ने कहा कि बायपास ओवरब्रिज का नाम पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम अथवा वीर अब्दुल हमीद के नाम पर किया जाये। इसके साथ ही साथ लोगो ने कहा कि फ्लायओवर ब्रिज में कई स्थान पर सडक़ जर्जर हो गई है जिसकी मरम्मत नही कराई जा रही है। दहेज को जोडऩे वाला यह ओवरब्रिज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है व इस पर से रोजाना हजारों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है। ब्रिज पर लाईट भी नही जलने से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देते समय समाज सेवी अब्दुल कामठी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख