• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आपत्तिजनक पोस्ट डाला तो जायेंगे जेल

Posted on: Fri, 10, Mar 2017 2:14 PM (IST)
आपत्तिजनक पोस्ट डाला तो जायेंगे जेल

चंदौली: चंदौली पुलिस की ओर से वाट्स एप और फेसबुक चलाने वालों को सावधान करते हुये कहा है कि कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालना या उसे फारवर्ड करना आपको जेल की सलाखों में भेज सकता है। त्येाहार के मद्देनजर पुलिस महकमे की ओर से सजर्कता बरती जा रही है जिससे किसी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट को लेकर कोई बवाल न हो। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि) व्हाट्सएप या फेसबुक या ट्वीटर पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आई०पी०सी० की विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिसमें एनएसए तक की कार्यवाही भी की जा सकती है। यह भी देख लें कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला, राज्य या देश की सामग्री भी शेयर किया जा सकता है अतः ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दे। ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे।

आपत्तिजनक सामग्री की सूचना इन नम्बरों पर दें। अपर पुलिस अधीक्षक 9454401037, अपर पुलिस अधीक्षक (आ0), 9454401038, सीओ सदर 9454401618, सीओ सकलडीहा 9454401620, सीओ चकिया 9454401619, सीओ नौगढ़ 9454401621, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक 9454457679 उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।