• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Madhya pradesh

सीएमओ के कपड़े उतरवाकर नाली साफ कराया

Posted on: Mon, 01, Feb 2016 5:14 PM (IST)
सीएमओ के कपड़े उतरवाकर नाली साफ कराया

भोपालः सतना की जैतवारा में सीएमओ (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर) से कपड़े उतरवाकर नाली साफ कराने का मामला सामने आया है। आरोप नगर परिषद की पार्षदों के पतियों और कुछ भाजपा नेताओं पर है।

क्या है मामला३

आरोप है परिषद उपाध्यक्ष साधना गौतम के पति संतोष और अन्य नेताओं ने सीएमओ रोहणी प्रसाद गुप्ता के कमरे का सामान फेंककर ताला लगा दिया। इसके बाद भीड़ के सामने कपड़े उतरवाकर गली-गली घुमाया गया। करीब 5 घंटे तक प्रताड़ित किया। यह पूरा ड्रामा 14 जनवरी को जैतवारा थाने के सब इंस्पेक्टर और एएसआई के सामने हुआ। इसके बाद भी उन्होंने एक्शन नहीं लिया।

कलेक्टर, एसपी से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई

जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो प्रभारी ने सादे कागज पर एप्लिकेशन लेकर चलता कर दिया। कलेक्टर, एसपी से भी शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद गुप्ता ने भोपाल आकर नगरीय विकास विभाग के कमिश्नर विवेक अग्रवाल को मामले की जानकारी दी। कहा कि मेरा ट्रांसफर कर दें। मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रवाल ने रीवा आईजी से बात की। इसके बाद गुप्ता को दो गार्ड मुहैया कराए गए।

एफआईआर के बाद भी नहीं हो रही गिरफ्तारी

इसके बाद सीएमओ ने सतना के सिविल लाइन थाने में परिषद उपाध्यक्ष साधना गौतम के पति संतोष गौतम, ठेकेदार संजय शुक्ला, पार्षद अफसाना बेगम के पति अब्दुल नसीम, पार्षद सन्नो के पति बल्लू और पार्षद लीला के पति भाईलाल डोहर सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 154 के तहत एफआईआर दर्ज कराई। उनका कहना है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन रूलिंग पार्टी के लोग होने की वजह से गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

माध्यम भाष्कर डाॅट काॅम




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में विकास पुरूषों की भरमार, लेकिन समस्यायें हजार एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान