• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देश और समाज की खुशहाली के लिये मांगी दुआ

Posted on: Wed, 21, Jul 2021 11:21 PM (IST)
देश और समाज की खुशहाली के लिये मांगी दुआ

कुदरहा, बस्ती (अज़मत अली) ईद-उल-अजहा का पर्व फर्ज के लिए कुर्बानी की भावना सिखाता है। त्याग समर्पण और बलिदान के इस पर्व पर लालगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अकीदत मंदो ने मस्जिदों ईदगाहो में सामाजिक दूरी के साथ 5 लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा किया।

इमाम के अपील के बाद लोगों ने अपने घरों में नमाज अदा करने के साथ कुर्बानी पेश किया। देश की सलामती के साथ कोरोना से जान गवाने वाले लोगों के लिए दुआएं मगफिरत किया। बुधवार को कुदरहा क्षेत्र में ईद उल अजहा के पर्व पर जामा मस्जिद जिभियांव के इमाम मौलाना मेराज अहमद ने 5 लोगों के साथ मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा किया और कोरोना से मारे गए लोगों के लिए मगफिरत की दुआ किया साथ ही देश में अमन व शांति के लिए की दुआएं मांगी। मौलाना मेराज अहमद ने कहा ईद उल अजहा का त्यौहार फर्ज के लिए कुर्बानी की भावना सिखाता है। क्षेत्र में कुदरहा, चिलवनिया, बैडारी, गायघाट, लालगंज, गाना, जनवल में अकीदत मंदो ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में नमाज अदा किया और कुर्बानी किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत किशोर की हत्या मामले में सभी 3 अभियुक्त गिरफ्तार लखीमपुर में झोपड़ियों में लगी आग में दो महिलाओं की झुलसने से मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम