• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक कॉल पर टीबी मरीजों के घर पहुंचायी जाएगी दवाई

Posted on: Tue, 08, Jun 2021 8:42 AM (IST)
एक कॉल पर टीबी मरीजों के घर पहुंचायी जाएगी दवाई

गोरखपुरः टीबी की सहरूग्णता वाले मरीजों के लिए कोविड-19 की बीमारी जटिलताएं बढ़ा देती है। ऐसे में उनका घर से निकलना बिल्कुल उचित नहीं है। टीबी मरीज घर से न निकलें और उन्हें सभी सुविधाएं घर पर ही प्राप्त हो जाएं इसके लिए जिला क्षय उन्मूलन कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्र ने इन नंबर को जारी करते हुए कहा है कि टीबी मरीज संबंधित क्षेत्र के नंबर पर ही संपर्क करें। पहले से पंजीकृत मरीज उन्हीं केंद्रों से जुड़े नंबर पर संपर्क करें जहां से उनकी दवा चल रही है। डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि इन नंबर पर संपर्क करने वालों के घर एक माह तक की दवा अग्रिम पहुंचायी जाएगी। टीबी मरीजों को न तो दवा बंद करनी है और न ही दवा के लिए घर से बाहर निकलना है। उन्हें कोविड नियमों का और भी सख्ती से पालन करना है। उनकी सहूलियत के लिए यह नंबर जारी किये गये हैं।

लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि अगर टीबी मरीज को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें हो रही हैं तो वह चिकित्सक से संपर्क करें। निजी क्षेत्र में इलाज करा रहे मरीजों को दिक्कत हो रही है तो वह संबंधित पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) कोआर्डिनेटर के नंबर पर संपर्क करें। डॉ. मिश्र ने बताया कि हर ब्लॉक से जुड़े दो से तीन नंबर जारी किये जा रहे हैं। इनमें से किसी भी नंबर पर संपर्क करने पर टीबी की सैंपलिंग व दवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर टीबी के लक्षण हैं तो संबंधित नंबर पर संपर्क कर टीबी जांच भी अवश्य करवा लें।

टीबी जांच आवश्यक

डॉ. मिश्र ने बताया कि अगर कोई कोविड मरीज ठीक हो जाता है और उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है, फिर भी खांसी नहीं रूक रही है तो उसकी टीबी जांच अवश्य कराई जानी चाहिए। कोविड के लक्षण वाले व्यक्ति की जांच कराने पर अगर रिपोर्ट निगेटिव है तब भी टीबी जांच अवश्य करवा लें। टीबी की ट्रूनेट विधि से जांच की सुविधा जिला क्षय रोग केंद्र के अलावा सीएचसी पिपराईच, सीएचसी भटहट, सीएचसी कैंपियरगंज, पीएचसी खोराबार, सीएचसी बड़हलगंज और सीएचसी सहजनवा में भी उपलब्ध है। जांच के बाद अगर किसी मरीज में टीबी की पुष्टि होती है तो न केवल उसका निःशुल्क इलाज होगा, बल्कि 500 रुपये प्रति माह पोषण के लिए उसके खाते में भी भेजे जाएंगे।

परेशानी हो तो चिकित्सक से करें संपर्क

डॉ. विराट स्वरूप श्रीवास्तव (जिला क्षय रोग केंद्र) 9839212329, डॉ. शमीम अंसारी (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9359724433, डॉ. सुनील सिंह (जिला क्षय रोग केंद्र), 6388353538, निजी अस्पताल से इलाज ले रहे पीपीएम से करें संपर्क, अभय नारायण मिश्रा (जिला क्षय रोग केंद्र) 9125765273, मिर्जा आफताब बेग (जिला क्षय रोग केंद्र) 9454580562, दवा चाहिए तो संबंधित नंबर पर करें संपर्क, गोविंद कुमार (जिला क्षय रोग केंद्र), 9455366250, मनोज कुमार (कैंपियरगंज) 8423571618 विमलेश चौरसिया (गोला) 9793132767, संजय कुमार सिन्हा (पिपराईच) 9450553134, इमाम अली (ऊरवा), 9838187359,

महेश साहनी (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9956186663, राकेश प्रताप (बांसगांव), 6387001132 सद्दाम हुसैन (भटहट) 8896606007, अमित कुमार (ब्रह्मपुर) 9451380232, दीपक सिंह (जंगल कौड़िया), 8127148601 रविंद्र कुमार (गगहा), 8382989589, विनोद कुमार (कौड़ीराम) 9161330325, राजेश यादव (खोराबार) 9935535262 जयकिशन यादव (पाली) 9415275566 रत्नेश चंद (पिपरौली) 9532064827, मयंक श्रीवास्तव (जिला क्षय रोग केंद्र) 8181815792, अमित मिश्रा (बीआरडी मेडिकल कालेज 8382935079, दीनानाथ (बेलघाट), 8279702272 राघवेंद्र तिवारी (जिला क्षय रोग केंद्र) 9936918950 धर्मेंद्र कुमार (बांसगांव) 9838233908,

संजय कुमार (कैंपियरगंज) 9125671788, फिरोज अहमद (बड़हलगंज) 8808622221, केशव धर दूबे (पिपराईच) 9415984673, अरशद आलम (सहजनवां), 8574202435, रमेश चौहान (सरदारनगर) 9889546060, बृजेश चंदन (ऊरवा) 7408536951, पिंटू सिंह (बीआरडी मेडिकल कालेज, 9795203274, भारत चंद (जिला क्षय रोग केंद्र) 9839538477, ओम प्रकाश (जिला क्षय रोग केंद्र) 8726385838, रंजीत यादव (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9795798458, स्वतंत्र कुमार (जिला क्षय रोग केंद्र) 9984985013, राम प्रकाश भारती (जिला क्षय रोग केंद्र), 9616115782 अभयनंदन सिंह (जिला क्षय रोग केंद्र) 9889991852




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख