• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धड़ल्ले से हुई शराब की ओवर रेटिंग, मोबाइल बंद कर अफसरों ने दिया प्रोत्साहन

Posted on: Tue, 30, Mar 2021 9:20 AM (IST)
धड़ल्ले से हुई शराब की ओवर रेटिंग, मोबाइल बंद कर अफसरों ने दिया प्रोत्साहन

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को यह निर्देश है कि वे अपना सीयूजी मोबाइल फोन उठावें। लेकिन होली के इस संवेदनशील त्यौहार पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला आबकारी विभाग इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन करता नजर आ रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी तथा उनके अधीनस्थ इंस्पेक्टर होली के एक दिन पूर्व अपना मोबाइल बंद कर लिये। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली थाना अंतर्गत सब्जी मंडी भीखमपुर रोड तथा खाद गली में स्थित शराब की दुकानों पर पांच से दस रुपए निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी कुछ शराब के शौकीनों ने संबंधित अधिकारियों को देनी चाही, तो पता चला कि इन अधिकारियों ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिया था।

कुछ लोगों ने इस संवाददाता से इस बाबत शिकायत की तो संवाददाता ने भी जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार तथा इंस्पेक्टर अमरेदर सिंह से बात करने की कोशिश की। लेकिन हर बार मोबाइल स्विच ऑफ होने से बात नहीं हो सकी। हालांकि अभी 2 दिन पूर्व ही आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजेश सिन्हा ने गोरखपुर से आकर जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों के पेंच कसे थे। लेकिन इन अधिकारियों पर लगता है डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों का कोई असर नहीं हुआ।

जानकारों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा टेलीफोन एवं मोबाइल नंबर को अटेंड नहीं किया जाना एक गंभीर मामला बन सकता है क्योंकि होली के त्यौहार पर ओवर रेटिंग को लेकर पिछले एक हफ्ते से शिकायतें संबंधित विभाग में हो रही हैं लेकिन विभागीय अधिकारी कान में रुई ठूंसे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि शराब की बिक्री निर्धारित दर से अधिक कीमत पर करने के मामले में कई समाचार पत्रों ने समाचार भी प्रकाशित किया है लेकिन प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है परिणाम यह है कि शराब विक्रेता आम जनता से मनमानी तरीके से अधिक कमाई कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।