• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्टॉप सेंटर “नाम बड़े और दर्शन छोटे“

Posted on: Wed, 24, Feb 2021 11:42 PM (IST)
स्टॉप सेंटर “नाम बड़े और दर्शन छोटे“

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) जिला मुख्यालय पर स्थित वन स्टॉप सेंटर के “नाम बड़े और दर्शन छोटे“ हैं। यह कहावत इन दिनों पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित इस सेंटर के द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न से संबंधित मामलों को देखा जाता है। बुधवार को जिलाधिकारी को प्रतिभाग करना था।

लेकिन किन्ही कारणों से जिलाधिकारी नहीं आ पाए। परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी द्वारा दिया गया नारा “महिलाओं के हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ फ्लाप हो गया। इस संबंध में वन स्टॉप सेंटर देवरिया जो जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित है की सेंटर मैनेजर नीतू भारती ने बताया कि जिलाधिकारी को आना था लेकिन वह नहीं आ पाए। उनके स्थान पर प्रतिनिधि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा पुलिस विभाग की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

सेंटर इंचार्ज ने कहा कि हम महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा, मारपीट, रेप, दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी आदि मामलों की सुनवाई करते हैं और यथासंभव महिलाओं को न्याय दिलाते हैं। लेकिन यह पूछने पर कि आप द्वारा किसी प्रकरण में एफआईआर कराया जा सकता है वह चुप्पी साध गई और इधर उधर की बातें करने लगी। उन्होंने कहा कि डीपीआर ओ साहब के हम अधीनस्थ है जैसा वह आदेश देते है वैसा किया जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार