• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसान दिवस का आयोजन हुआ, धान खरीद में लापरवाही क्षम्य नहीं-डीएम

Posted on: Wed, 18, Nov 2020 4:34 PM (IST)
किसान दिवस का आयोजन हुआ, धान खरीद में लापरवाही क्षम्य नहीं-डीएम

सिद्धार्थ नगरः (सू.वि.) जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। उपस्थित किसानों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि क्रय केन्द्रों पर धान खरीद में लापरवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को क्रय केन्द्रों पर आ रही समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि धान क्रय से संबधित समस्या के निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 05544-220222 व 9336707675 है। इसके अलावा जिलाधिकारी के सी0यू0जी0 नम्बर 9454417530 पर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करा सकते है।

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्त, अधि0अभि0 ड्रेनेज खण्ड, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य पश चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि, सहायक निदेशक मत्स्य, विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत