• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Sikkim

प्रकृति की गोद से होगी रोमांचकारी उड़ान

Posted on: Mon, 24, Sep 2018 11:27 PM (IST)
प्रकृति की गोद से होगी रोमांचकारी उड़ान

सिक्कम (पवन शुक्ल) प्रकृति की गोद में बसे सिक्किम को आज एक और इतराने की वजह मिल गई। पूर्वी सिक्किम पाक्योंग मे साढे पाच करोड़ की लागत से बने पहले एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया। उदधाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने पाक्योंग बाजार स्थित संत जेबियर स्कूल के मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित किया। कहा कि आज मुझे गर्व हो रहा है कि जैवविविधता से भरपूर देश के राज्य में हवाई सेवा का शुभारंभ करने का अवसर मिला। कांग्रेस के 67 वर्षों की सरकार पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा 67 वर्ष के शासन मे सिर्फ 64 एयरपोर्ट बनाया गया, जबकि चार वर्षों की सरकार ने 9 गुणा बृद्धि करते हूए 36 एयरपोर्ट बनाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब सिक्किम के किसानों को पूरी तरह जैविक खेती का भरपूर लाभ मिलेगा। जिसके माध्यम से किसान अपने फल फूल को हवाई सेवा से एक घंटे मे सीधे दिल्ली की मंडी में पहुंचाकर उचित लाभ पायेंगे जिससे वे खुशहाल होंगे। मोदी ने सिक्किम के पर्यटन कि चर्चा करते हुए कहा कि अब सिक्किम में पर्यटन को और बढावा मिलेगा। क्योंकि बागडोगरा से गंगटोक का टैक्सी भाड़ा 3500 के करीब लगता है और चार घंटे का सफर पर अब पर्यटक उसी भाड़े मे एक घंटे में दिल्ली से सिक्किम पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा राज्य में विभिन्न 6 पनविद्युत परियोजनाओं के निमार्ण के लिए 14000 करोड़ व ट्रांसमिशन लाईन के लिए केंद्र 1400 करोड़ रूपया देगी। समारोह में सिक्किम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग, पीएमओ के केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थै।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी