• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

गुजरात डेस्क की संक्षिप्त खबरें

Posted on: Sat, 06, Aug 2022 10:12 AM (IST)
गुजरात डेस्क की संक्षिप्त खबरें

अंकलेश्वर, भरुचः (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर में शुक्रवार को बदमाशों ने कार का कांच तोडक़र उसमें रखा साढ़े तीन लाख रुपया पार कर दिया। अंकलेश्वर में बैंक लूट की वारदात की स्याही अभी सूखी ही नही थी कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। अंकलेश्वर में रहने वाला एक परिवार मकान देखने के लिए गया था व इसी बीच चोरो ने मौका पाकर कार का कांच तोडक़र कार में रखा साढ़े तीन लाख रुपया पार कर दिया। शंकास्पद व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

स्कूल के पास क्लोरीन गैस का रिसाव होने से मची खलबली

अंकलेश्वर(भरुच)। अंकलेश्वर तहसील के पीरामल गांव के पास स्थित पीरामल प्राथमिक स्कूल के निकट शुक्रवार की सुबह क्लोरीन गैस का रिसाव होने से उपस्थित लोगो व स्कूल में पढ़ रहे बालकों पर गैस का असर होने से खलबली मच गई। घटना की जानकारी पाते ही अंकलेश्वर डीपीएमसी के फायर विभाग की टीम के जवान तत्काल स्थल पर आये व क्लोरीन गैस के रिसाव को काबू में किया। इस घटना में किसी नुकसान का कोई समाचार नही मिला था।

गलत दिशा से आ रही रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाईक चालक की मौत

अंकलेश्वर(भरुच)। अंकलेश्वर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह गलत दिशा से आ रही एक रोडवेज की बस की टक्कर लगने से बाईक चालक की मौत हो गई। रोडवेज की बस लत दिशा से सूरत की ओर जा रही थी। बस के चालक ने एक बाईक चालक को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर बाईक चालक की मौत हो गई। मामले की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज कर विवेचना शुरु की।

मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया प्रर्दशन

भरुच। मंहगाई के मुद्दे पर पूरे देश में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रर्दशन किया गया। भरुच रेलवे स्टेशन के बाहर लगी बाबा साहेब डाँ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास कांग्रेस के नेताओं ने धरना दिया। धरने पर जिला कांग्रेस प्रमुख परिमल सिंह रना, शहर प्रमुख विक्की सोखी के साथ अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।