• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के एक स्कूल में युवक ने की अंधाधुध फायरिंग, 18 छात्र व 3 टीचरों की मौत, राष्ट्रीय शोक की घोषणा

Posted on: Wed, 25, May 2022 9:42 AM (IST)
अमेरिका के एक स्कूल में युवक ने की अंधाधुध फायरिंग, 18 छात्र व 3 टीचरों की मौत, राष्ट्रीय शोक की घोषणा

अन्तर्राष्ट्रीय समाचारः अमेरिकी राज्य टेक्सास में मंगलवार दोपहर दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 18 छात्रों और 3 टीचर की मौत हो गई। 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी फायरिंग में घायल हुए हैं। घटना के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए।

माता-पिता अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाएंगे। बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई है। यह वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है। पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को मारने का दावा किया है। अभी उसकी पहचान को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। घटना के बाद अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। फोटो, न्यूज साभार भाष्कर डॉट कॉम




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।