• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बारिश और हवा ने बढ़ाई ठंड

Posted on: Thu, 02, Dec 2021 10:24 AM (IST)
बारिश और हवा ने बढ़ाई ठंड

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) बुधवार की सुबह से ही जिले के मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। सुबह से ही आकाश में काले बादलों ने अपना डेरा जमा लिया था। सुबह दस बजे से दोपहर तक रुक रुक कर बरसात का दौर जारी रहा। दोपहर में बारह बजे दिन के समय शाम जैसा वातावरण दिख रहा था।

बरसात के साथ चल रही हवा ने लोगो को दिसंबर माह के पहले दिन ठिठुरने के लिए बाध्य कर दिया। रुक रुक कर पूरे जिले में बरसात का दौर जारी रहा। गर्म कपड़ों की दुकानों पर लोग आते जाते देखे गए। ठंड के मौसम में हुई बरसात के कारण लोग रेन कोट के साथ टोपी व जैकेट पहने देखे गए। बिना मौसम की बरसात ने सबसे ज्यादा परेशानी में किसानों को डाल दिया है। फसल के खराब होने से किसानों में चिंता व्याप्त है। कपास, गेंहू के साथ मिर्च की फसल बरसात के कारण खराब हो रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।