• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बलात्कार में नाकाम होने पर पल्लेदार ने की थी खो खो खिलाड़ी की हत्या

Posted on: Wed, 15, Sep 2021 10:20 AM (IST)
बलात्कार में नाकाम होने पर पल्लेदार ने की थी खो खो खिलाड़ी की हत्या

फैसल खान, बिजनौर। पुलिस ने चर्चित महिला नेशनल खो खो खिलाड़ी बबली हत्याकांड का खुलासा करते हुये अभियुक्त को दबोच लिया। 10 सितम्बर को महिला खिलाड़ी की हत्या कर उसकी लाश को रेलवे ट्रैक के पास डाल दिया गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़ा गया नशेड़ी युवक महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म करना चाहता था, अपने इरादे में नाकाम होने और चीख पुकार सुनकर हत्यारे ने गले मे रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। बिजनौर की रहने वाली बबली नाम की खो खो की महिला नेशनल खिलाड़ी 10 सितम्बर को दोपहर के वक़्त अपने घर जा रही थी कि इसी दौरान बिजनौर से सटे आदमपुर का रहने वाला दरिंदा शहज़ाद उर्फ ख़ादिम ने बबली को अकेला पाकर उसकी इज़्ज़त लूटने की कोशिश करने लगा।

बलात्कार में नाकाम होने पर दरिंदे ने रस्सी से गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस व स्वाट टीम ने मोबाइल सर्विलांस के ज़रिए चौथे दिन हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के पास से खून से सनी शर्ट, चप्पल, बरामद किया है। हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली है। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया पकड़ा गया आरोपी शहज़ाद उर्फ ख़ादिम पिछले काफी अर्से से रेलवे में पल्लेदारी का काम करता था। बिजनौर रेलवे स्टेशन के नज़दीक ही बबली की लाश मिली थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में विकास पुरूषों की भरमार, लेकिन समस्यायें हजार एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान