• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बकाया वसूलने गयी बिजली विभाग की टीम को दबंगों ने बंधक बनाया

Posted on: Sun, 28, Feb 2021 10:27 AM (IST)
बकाया वसूलने गयी बिजली विभाग की टीम को दबंगों ने बंधक बनाया

बिजनौर (फैसल खान) बकाये बिल की वसूली करने गए विद्युत विभाग की टीम को दबंगों ने बंधक बना लिया। एसडीओ और जेई ने मारपीट का भी आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व राज्य मंत्री व नगीना विधायक मनोज पारस ने भी पुलिस के सामने जेई व एसडीओ को खरी-खरी सुनाई। उधर इस घटना को लेकर एसडीओ ने परिवार के एक और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा थाने में दर्ज कराया है।

बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर बिजली विभाग की टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसडीओ अंकित कुमार व जेई डी के मौर्या द्वारा अपनी टीम के साथ नगीना थाना क्षेत्र के इलाके में बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर क्षेत्र के एहतेशाम के घर पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान एहतेशाम ने अपने भाई के साथ मिलकर टीम के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया।

सूचना मिलने पर मौके पर सपा विधायक मनोज पारस ने जाकर पुलिस के सामने एसडीओ व जेई से तीखी नोकझोंक की। बाद में एसडीओ अंकित कुमार की तहरीर पर थाना नगीना में एहतेशाम और एक व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ 307, 332, 353, 323, 504 506 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर एहतेशाम और एक व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। बकाया बिल के भुगतान को लेकर बिजली विभाग कर्मचारियों द्वारा लगातार वसूली की जा रही है। सरकारी काम में बाधा डालने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।