• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, अच्छा इंसान बनने की

Posted on: Sun, 25, Oct 2020 2:27 PM (IST)
जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, अच्छा इंसान बनने की

संतकबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन कार्यक्रम का समापन एवं सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी, एसपी बृजेश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को बेटा, बेटी मे किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने, जीवन के नैतिक मूल्यों को अपने अन्दर समाहित करने, बेटियों को स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखने के साथ-साथ बेटों को भी अनुशासन में रहते हुये दैनिक गतिविधियों का पूरा ध्यान रखने की शपथ दिलाई गयी। उन्होंने उपस्थित पुरुषों को भी भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में सदैव बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान करने, उनके अधिकारों की सुरक्षा करने, किसी बालिका या महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का हनन नहीं होने देने तथा बालिकाओं व महिलाओं को उनके विकास के लिये समान अवसर प्रदान करने मे अपना पूरा योगदान देने की शपथ दिलायी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समारोह मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम सर्वसाधारण मे जागरूकता फैलाये जाने हेतु आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का स्वरूप है। जीवन के हर क्षेत्र मे नारी की सहभागिता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने कहा कि महिलाओं में सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जागरुकता फैलायें जाने एवं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाये जाने हेतु सभी विभागों को आगामी 6 माह की कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।