• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जानिये राखी बांधने का मुहूर्त

Posted on: Mon, 03, Aug 2020 12:17 AM (IST)
जानिये राखी बांधने का मुहूर्त

लखनऊः रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को है. खास बात ये है कि इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है. इसके साथ ही 3 अगस्त को सावन की पूर्णिमा भी है। आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय जी के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का संयोग भी बन रहा है जिसकी वजह से इस बार का रक्षाबंधन बहुत शुभ रहने वाला है।

यह पर्व भाई बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है. भारतीय परम्पराओं का यह एक ऐसा पर्व है, जो केवल भाई बहन के स्नेह के साथ साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है. इस लिये यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोडने के साथ साथ सांस्कृ्तिक, सामाजिक महत्व भी रखता है। ज्योतिषाचार्य कौशलेन्द्र शास्त्री ने यह भी कहा, “रक्षाबंधन पर इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान योग के साथ ही सूर्य-शनि के समसप्तक योग, सोमवती पूर्णिमा, मकर का चंद्रमा श्रवण नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और प्रीति योग भी बन रहा हैं।

गौर करनेवाली बात यह है कि इससे पहले यह संयोग वर्ष 1991 में बना था। साथ ही इस बार रक्षाबंधन सावन के पांचवे व अंतिम सोमवार को होने के कारण देश के लिए भी शुभ है। भद्रा सूर्य की पुत्री है, जो इस बार रक्षाबंधन के दिन सुबह 9.29 बजे तक रहेगी। सोमवार को रक्षाबंधन की सुबह 7.20 बजे तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है, उसके बाद श्रवण नक्षत्र लग जाएगा।“ “भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन इस बार बहुत खास होनेवाला है क्योंकि इस साल रक्षाबंधन ना सिर्फ सावन माह के आखिरी सोमवार को मनाया जानेवाला है।

बल्कि इस वर्ष इस त्यौहार पर सर्वाथ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग भी बन रहा हैं।“

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ज्योतिषाचार्य कौशलेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है। इस बार यह त्यौहार इसलिए भी खास है क्योंकि इस वर्ष इस त्यौहार पर भद्रा और ग्रहण का साया नहीं पड़ रहा हैं तो आइए आज हम आपको रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में बताते हैं।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्तकृ

राखी बांधने का मुहूर्तकृ 09ः27ः30 से 21ः11ः21 तक। रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्तकृ 13ः45ः16 से 16ः23ः16 तक, रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्तकृ 19ः01ः15 से 21ः11ः21 तक। मुहूर्त की अवधिकृ 11 घंटे 43 मिनट




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में विकास पुरूषों की भरमार, लेकिन समस्यायें हजार एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान