• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

दुनियां में कोरोना वायरस ने ली 2,331,956 लोगों की जान

Posted on: Sun, 19, Apr 2020 10:20 AM (IST)
दुनियां में कोरोना वायरस ने ली 2,331,956 लोगों की जान

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के वैश्विक स्तर पर प्रयास जारी हैं। सभी देशों में एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। दो चरणों में 40 दिनों के घोषित लाकडाउन ने भारत को बेहतर स्थिति में ला दिया है। हालांकि दूसरे देश लॉकडाउन के इतने अच्छे नतीजे नही दे पाये हैं। माना जा रहा है कि भारतीय नागरिकों के धैर्य और संयम ने महामारी को ज्यादा फैलने नही दिया। जमातियों ने अपनी जिम्मेदारी समझा होता तो हालात काफी पहले नियंत्रित हो गये होते। विश्व में अब तक संक्रमण के 2331956 मामले सामने आये हैं इनमें 160767 लोगों की मौत हो चुकी है।

597217 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा खराब स्थिति अमेरिका (यूएसए) की है। यहां लॉकडाउन का पालन नही हुआ। नागरिकों की मनमानी का नतीजा है कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से यहां 738913 लोग संक्रमित हुये हैं, इनमें 39015 अपनी जान गंवा चुके हैं। स्पेन में 194416 लोग संक्रमित हुये हैं 20639 की मौत हुई है। इटली में 175925 लोग संक्रमित हुये हैं 23227 लोगों की मौत हो गयी। यूके में 114217 लोग संक्रमण का शिकार हुये और 15464 की मौत हो गयी। इरान में 80868 लोग संक्रमित हुये और 5031 को जान गंवानी पड़ी। बेल्जियम में 37183 लोग संक्रमित हुये और 5453 की मौत हो गयी। आंकड़े वर्ल्डओमीटर की रिपोर्ट पर आधारित




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार