• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मधुबनी आइये, जान जायेंगे सुशासन बाबू के दावों की हकीकत

Posted on: Mon, 20, Aug 2018 9:59 PM (IST)
मधुबनी आइये, जान जायेंगे सुशासन बाबू के दावों की हकीकत

मधुबनीः (राजेश कुमार साहु) नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के अंसारी, सिकलगढ़ एवं राईन अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग हैं। साथ ही हिन्दू समुदाय के तुर्हा जाति के भी लोग रहते हैं। इन सभों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। अधिकांश के पास नहीं तो शौचालय है, नहीं रहने का पोख्ता मकान नही है। मोहल्ले की अधिकांश गलियाँ पुख्ता नहीं है, जल निकासी का कोई साधन नहीं है, पीने के साफ पानी के लिए भी यहाँ के लोग भटकते हैं, विद्युत आपूर्ति की हालत भी चरमराई हुई है। यही कारण है कि यहाँ के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के मधुबनी जिला अध्यक्ष मुजफ्फर कमाल राशिद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

श्री राशिद ने आगे कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना और विकास की पोल खोलने के लिए मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नम्बर-1 काफी है। शौचालय के नहीं होने से 99 प्रतिशत औरतें, मर्द और नौजवानों को घर से बाहर शौच करने जाना पङता है। बारिश के पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं होने के कारण झोपड़ी में लोगों को जलजमाव में नारकीय जिन्दगी जीना पङ रहा है। नाले का कहीं कोई नामो निशान नहीं है। बिजली की आँख मिचोली भी इन गरीब अत्यंत पिछङे लोगों का पीछा नहीं छोङ रही है।

जय शकंर साह“ लगातार 3 बार पार्षद हैं। लोग जब अपनी फरियाद लेकर पार्षद महोदय से मिलने जाते हैं या अपनी समस्या बताते हैं तो उन्हें पार्षद महोदय डांट कर भगा देते हैं। वहीं दूसरी ओर मधुबनी नगर परिषद की अध्यक्षा सुनैना देवी का आवास भी वार्ड नम्बर 1 से मात्र 500 मीटर की ही दूरी पर है। लेकिन कभी इस वार्ड की समस्याओं को जानने तक की कोशिश नहीं की। जनता के के दर्द को सुनेंगे तो आप भी सरकार के विकास के दावे की हकीकत को खूब अच्छे से समझ पायेंगे। अध्यक्षा महोदया के बंग्लों और गाङियों की संख्या ने तो यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें जनता की समस्या से नहीं अपनी मोटी कमाई मतलब है। श्री राशिद ने बताया कि वार्ड की समस्या एक हफ्ते में हल नही हुई आन्दोलन के जरिये जनता की समस्यायें उठायेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को दी गई इंसुलिन