• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्जी मार्कशीट पर नौकरी हथियाने वाले 22 अध्यापक बर्खास्त

Posted on: Sun, 16, Oct 2016 10:13 PM (IST)
फर्जी मार्कशीट पर नौकरी हथियाने वाले 22 अध्यापक बर्खास्त

फतेहपुर: जिलें में अंक पत्रों के फर्जी पाये जाने पर 22 शिक्षकों को नौकरी से हाथ धोना पडा़। बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि बनारस और कानपुर विश्वविद्यालय से अंकपत्र का सत्यापन कराए जाने पर 22 शिक्षकों की मार्कशीट फर्जी पाई गई जिसके बाद उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई। ये शिक्षक वर्ष 2013 से अब तक विभिन्न स्कूलों में सेवारत थे। आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि अर्से से कौशांबी जिले का एक गिरोह आगरा, कानपुर और बनारस विश्वविद्यालय से फर्जी अंकपत्र बनाकर बेरोजगारों को नौकरी का प्रलोभन देकर उनसे लंबी रकम ऐंठ रहा है। इससे पहले भी कई जिलों में ऐसे शिक्षकों बर्खास्त किये गये है। बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि बर्खास्त सभी शिक्षकों से सरकारी धन जो आहरण किया गया है। उसे रिकवर करने का भी प्रयास किया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।