• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

गैंगरेपः घर वालों के सामने उठा ले गये नाबालिग को

Posted on: Tue, 23, Oct 2018 8:51 AM (IST)
गैंगरेपः घर वालों के सामने उठा ले गये नाबालिग को

मुज़फ्फरपुरः (राजेश कुमार साहू) बिहार के मुज़फ्फरपुर मिठनपुरा थाना झेत्र में घर वालो के सामने ही एक 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया। बताया जा रहा है कि घर के पास के ही चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दबंगों ने पीड़िता के परिजनों को जमकर पीटा भी।

बताया गया कि आरोपी शेरू ठाकुर अपने कुछ साथियों के साथ नाबालिग के घर में घुसा और घरवालों के साथ मारपीट की। इसके बाद सभी आरोपी शेरू, चंदन, डबलू और टुटु घरवालों को कमरे में बंद कर नाबालिग को पास के बगीचे में उठाकर ले गए जहां सभी ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने सुबह मिठनपुरा थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सभी आरोपियों के ठिकानों पर छापामारी की लेकिन वे फरार है। पीड़िता के जीजा ने बताया कि बीती रात वे सभी खाना खाकर सोने की तैयारी में थे तभी मकान मालिक का बहाना बनाकर सभी आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया।

जब दरवाजा नहीं खुला तो एक आरोपी खिड़की के रास्ते घर में चला आया। इसके बाद उसने घर का दरबाजा खोल दिया। फिर सभी घर के अंदर आ गए। आरोपियों ने घरवालों के साथ मारपीट की और इसके बाद नाबालिग को जबरदस्ती उनके सामने ही उठाकर घर के बाहर बगीचे में ले गये जहां उसके साथ रेप किया। मिठनपुरा पुलिस इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने कहा है कि पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर आसपास के इलाकों में गुस्सा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज