• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Posted on: Wed, 08, Feb 2023 11:04 PM (IST)
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बस्ती। बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित शिक्षको का रिमिडियल शिक्षण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण में जनपद के दो विकासखण्डों से कुल 104 शिक्षको ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार गोंड ने प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे केंद्र बिंदु विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे होते है, इसलिए हमें गणित विषय को उनकी रुचि से जोड़कर खेल-खेल में पढ़ाना चाहिए। प्रशिक्षण प्रभारी व प्रवक्ता अलीउद्दीन ने कहा कि छोटे बच्चों को टीएलएम का प्रयोग करके गणित बहुत आसानी से पढ़ाया जा सकता है।

परिषदीय विद्यालयों अध्ययनरत बच्चों में गणित की अवधारणाओं को विकसित करने में रिमीडियल टीचिंग का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। गणित प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता बालमुकुन्द, अजीत सिंह, चंदन श्रीवास्तव, और अमरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने गुणा, भाग, जोड़ एवं घटाव, बीज गणित, ज्यामिति आदि का रिमीडियल शिक्षण में सरल तरीके से प्रयोग करना सीखा। प्रशिक्षण में मो. इमरान खान, डॉ0 गोविन्द, डॉ0 मृत्युंजय सिंह, अजय प्रकाश मौर्य, शशिदर्शन त्रिपाठी, वर्षा पटेल, कल्याण पाण्डेय, डॉ0 रविनाथ, संदीप कुमार, कुलदीप, वंदना चौधरी, डॉ0 ऋचा ने अपना योगदान दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर