• Subscribe Us

logo
16 अप्रैल 2024
16 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मिश्रौलिया धान क्रय केन्द्र बहाल करने की मांग, ‘आप’ नेता ने दी आन्दोलन की चेतावनी

Posted on: Sat, 09, Oct 2021 1:03 PM (IST)
मिश्रौलिया धान क्रय केन्द्र बहाल करने की मांग, ‘आप’ नेता ने दी आन्दोलन की चेतावनी

डुमरियागंजः U.P. सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी इंजीनियर इमरान लतीफ ने मिश्रौलिया धान क्रय केंद्र को सहियापुर नवीन मंडी स्थानांतरित किये जाने पर गहरा रोष प्रकट किया है। इमरान लतीफ ने कहा कि स्थानीय प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन है। मिश्रौलिया का धान क्रय केंद्र बंद होने से स्थानीय किसानों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। किसान विरोध दर्ज करा रहे हैं मनुहार कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और जनता के चुने हुए प्रतिनिधि खामोश बैठे हैं।

इमरान लतीफ ने डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पर हमला बोलते हुए कहा की स्थानीय विधायक को शमशान कब्रिस्तान हिंदुस्तान-पाकिस्तान और हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने से फुर्सत नहीं है उन्हें किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। विधायक जी केवल नफरत की राजनीति करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि मिश्रौलिया धान क्रय केंद्र बंद होने से दूरी बढ़ जाएगी जिससे किसानों की लागत और दिक्कत दोनों में इजाफा होगा, इसको लेकर किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा की किसान पहले से ही फसलों का वाजिब दाम न मिलने से निराश है। आप नेता ने कहा की यदि समय रहते मिश्रौलिया क्रय केंद्र को पुनः बहाल नही किया गया तो आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करके अपना विरोध प्रकट करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी किसान हित में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मामूली बात को लेकर भतीजे ने चाचा को मार डाला पैकोलिया सेल्समैन लूटकांड का खुलासा, नगदी बरामद जिला पंचायत सदस्य की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला लखीमपुर से ट्रैक्टर चुराकर भागे, बस्ती में पकड़े गये