• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

निःशुल्क बन रहा है ई श्रम कार्ड, केवटी प्रखंड में लगा कैम्प

Posted on: Sat, 18, Sep 2021 1:29 PM (IST)
निःशुल्क बन रहा है ई श्रम कार्ड, केवटी प्रखंड में लगा कैम्प

बिहार डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को श्रम कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुये इस अवसर पर ई श्रम कार्ड बनाने के लिये महा कैंप का आयोजन बिहार के केवटी प्रखंड में किया गया। यह कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है। सीएससी पर भी इस कोर्ड को बनवाने की सुविधा प्रदान की गयी है। यह सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनीष चौधरी ने यह जानकारी देते हुये अधिकाधिक संख्या में कार्ड बनवाने का आग्रह किया है।

केवटी प्रखंड अंतर्गत डी एन वाई चौक दरिमा पैगंबरपुर रोड पर सीएससी सेंटर वसुधा केंद्र पर महा कैंप का आयोजन कर मजदूरों का श्रम कार्ड बनाया जा रहा है। यहां पोर्टल पर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर उसको कार्ड निर्गत किया गया। इस कैम्प का उद्घाटन सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनीष चौधरी, सीएससी बीएलई राजेश कुमार साहू, गणपति मिश्रा ने किया। मौके पर तमाम श्रमिक और इलाकाई लोग उपस्थित रहे। बताया कि केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया है।

E Shram Portal के माध्यम से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि आधार से सीड किया जाएगा। जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज की जाएगी। श्रमिकों को एक साथ जोड़ने के साथ-साथ इस पोर्टल के माध्यम से उनको कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 अंकों का ई कार्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा। यह योजना गरीबों, जरूरतमंदों के लिये शुरू की गयी है। कैम्प में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होन की कामना की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में विकास पुरूषों की भरमार, लेकिन समस्यायें हजार एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान