• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस ने जिसे मृत दिखाया वह चौराहे पर मिला

Posted on: Sun, 21, Feb 2021 4:54 PM (IST)
पुलिस ने जिसे मृत दिखाया वह चौराहे पर मिला

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अज्ञात वाहन से एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसके बाद सलेमपुर पुलिस ने परिजनों के शिनाख्त के आधार पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन जिस शव का पुलिस ने पंचनामा कराया था वह व्यक्ति जीवित मिला।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि पुलिस की तत्परता से ही मृतक की पहचान हो पाई। वरना परिवार वालों के बताने के अनुसार एक बहुत बड़ा झूठा मामला बन जाता। उन्होंने रविवार को जानकारी दी कि जब सम्बन्धित व्यक्ति के जिंदा होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तो आनन-फानन मे शव के पोस्टमॉर्टम को रोक दिया गया। उसके बाद फिर से जांच शुरु की गई।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौती रेलवे क्रासिंग के पास सड़क किनारे व्यास शर्मा उम्र करीब पचास वर्ष पुत्र रामजी शर्मा ग्राम अंडिला थाना मईल जिला देवरिया शुक्रवार को घायल अवस्था में मिला था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद सलेमपुर पुलिस ने मृतक की पहचान परिजनों के शिनाख्त के आधार पर फुलेसर के रुप में कर दी, जो मईल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का रहने वाला था। फुलेसर की मौत की सूचना जब उसके गांव पहुंची तो उसके घर के लोग अन्तिम संस्कर में जुट गये। लेकिन कुछ घंटे बाद जब फुलेसर अपने गांव के चौराहे पर चाय पीते हुए मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद भूल सुधार हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।