• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार हो रहा है-पाल

Posted on: Wed, 21, Oct 2020 9:36 PM (IST)
किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार हो रहा है-पाल

सिद्धार्थनगरः जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता, फसल अवशेष प्रबन्धन गोष्ठी 2020 में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, एवं विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्त की उपस्थिति में लोहिया कला भवन सम्पन्न हुई।

जगदम्बिका पाल ने कहा कि रबी गोष्ठी इससे पहले भी होती आ रही है। भारत सरकार, उ0प्र0 सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार हो रहा है। हमे वैज्ञानिक खेती करनी चाहिए। उ0प्र0 सरकार द्वारा कृषि यन्त्रों पर 80 प्रतिशत छूट दी जा रही है किसान भाई इसका लाभ उठाये। आज उ0प्र0 सरकार काला नमक को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु प्रयासरत है। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष रू0 6000 दिया जा रहा है।

इससे किसान भाईयों को बीज खाद खरीदने में आसानी रहती है। जिलाधिकारी ने आये हुए किसानों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस गोष्ठी में उपरोक्त के अतिरिक्त ब्लाक प्रमुख खुनियावं मनोज मौर्य, सयुंक्त कृषि निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार तिवारी, मार्कण्डेय शाही, मुख्य पषु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ज्ञान प्रकाश, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि, जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, जिला उद्यान निरीक्षण, सहायक निदेशक मत्स्य आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती