• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बालक को उठा ले गया गुलदार, मौत, गांव में गुस्सा

Posted on: Wed, 30, Dec 2020 9:22 AM (IST)
बालक को उठा ले गया गुलदार, मौत, गांव में गुस्सा

बिजनौर (फैसल खान) वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 13 वर्षीय मासूम बच्चे पर रिहाहशी इलाके में घुसकर गुलदार ने हमला कर दिया। मासूम घर के नल से पानी पी रहा था। वह बालक को घसीटता हुआ पास के ईंख के खेत मे ले गया। ग्रामीणों की चीख पुकार सुनकर काफी देर बाद गुलदार भागा लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था।

अचानक हुई गुलदार के हमले से मौत के बाद ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही को लेकर काफी गुस्सा है। बिजनौर के बढ़ापुर के ग्राम भोगपुर इलाके का रहने वाला महज़ 13 साल का विशाल अपने घर में दोपहर के वक़्त नल से पानी पी रहा था की उसी दौरान घर मे घुसकर गुलदार ने बालक पर हमला कर दिया और उसे पास के ईंख के खेत मे खींचकर ले गया। हालांकि उस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार से बालक को छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन बचा सके।

आनन फानन में घायल विशाल को सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर सरकारी चिकित्सक ने बताया की बालक की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक रिश्तेदार की माने तो पिछले काफी वक्त से गुलदार रिहायशी इलाके में दिखाई दे रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी लेकिन उसके बावजूद वन विभाग ने गुलदार को खदेड़ने व पकड़ने के कोई इंतेज़ाम नही किये जिसकी वजह से आज मासूम बच्चा गुलदार की चपेट में आ गया औा उसकी मौत हो गई। बहरहाल वन विभाग की लापरवाही की वजह से पूरा गाँव गुस्से में है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान