• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गैर मौजूद रहे कर्मचारियों का वेतन बाधित

Posted on: Tue, 24, Nov 2020 11:40 PM (IST)
गैर मौजूद रहे कर्मचारियों का वेतन बाधित

बस्तीः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सीएमओ कार्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियो-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएम ओ कार्यालय में नियमित 27 अधिकारी-कर्मचारी है, जिसमें से निरीक्षण के समय राधेश्याम चौधरी, हरिराम, शरद चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, बृजेश श्रीवास्तव, रामकेश, काशी प्रसाद अनुपस्थित पाये गये।

जिलाधिकारी ने विलम्ब से आने वाले मो0 सलीम, रामायण, हीरालाल, महेश का स्पष्टीकरण तलब करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान संविदा कर्मी महेन्द्र कुमार, स्वाती त्रिपाठी, राजनारायण, अजय प्रकाश मिश्रा, आरयान एंव अब्दुल अदीम अंसारी अनुपस्थित पायें गये। इसी प्रकार अनुपस्थित पाये गये डॉ0 शिप्रा, हरीश गुप्ता, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार, रामगोपाल गुप्ता, रोहन धवन का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण में सलीमा देवी, कृष्ण चन्द्र यादव, पलक श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश बाबू गुप्ता, उमाशंकर, संजय कुमार अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा डॉ0 आईए अंसारी, जिला मलेरिया अधिकारी भी अनुपस्थित पाये गये। इन सभी का वेतन रोकते हुए अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण तलब किया गया। जिलाधिकारी ने वैक्सीन पंजीका देखा। रजिस्टर में आईपीवी, डीओपीवी, पोलियो ओरल, हेपीटाईटिस बी आदि का स्टाक पाया गया परन्तु स्वाइन फ्लू के टीके का रजिस्टर नही बनाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा सीएमओ को रजिस्टर तैयार कराने का निर्देश दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख