• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

परिजनों की सतर्कता से विवाहिता को मिला नया जीवन

Posted on: Tue, 20, Oct 2020 9:44 PM (IST)
परिजनों की सतर्कता से विवाहिता को मिला नया जीवन

सिद्धार्थनगरः (चंदन श्रीवास्तव) जाको राखे साइयां मार सकें न कोई यह कहावत आज शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में चरितार्थ हुई है। थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्रामसभा बुढनइया टोला पुरवा में मंगलवार को एक विवाहिता ने किसी बात को लेकर खुदकुशी करने के लिए पंखे के सहारे फंदा लगाकर फांसी लगा लिया। इस दौरान परिवारीजन मौके पर पहुंच गए।

शोरगुल कर विवाहिता को सही सलामत बचा लिया। गांव के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल शोहरतगढ़ पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर विवाहिता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। बताते चलें कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बुढनइया टोला पुरवा निवासी पूजा (20) पत्नी रक्षाराम ने किसी बात से नाराज होकर खुदकुशी करने का फैसला लिया और छत के पंखे पर फंदा लगाकर लटक गई।

गनीमत रही कि घटना के दौरान पूजा की सास मौके पर पहुंच गई और शोरगुल कर मुहल्ले के लोगों को मदद के लिए बुलाया। तत्काल ग्रामीणों के आने से पूजा की जिदंगी बच गई। इस दौरान पूजा को ग्रामीणों ने अस्पताल लेकर आए। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते चलें कि पूजा का पति रामरक्षा बाहर रहता है। घर में उसकी सास रहती है। इस संबंध में एसओ राम आशीष यादव ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत Deoria: देवरिया में रेलवे का सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती