• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

सामने आया ड्रग तस्कर कुलविंदर का रिया के भाई से कनेक्शन

Posted on: Fri, 09, Oct 2020 9:20 AM (IST)
सामने आया ड्रग तस्कर कुलविंदर का रिया के भाई से कनेक्शन

चंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) चंडीगढ़ के ड्रग तस्कर कुलविंदर का रिया के भाई से कनेक्शन था, वह मुंबई-गोवा में हेरोइन सप्लाई करता था। आरोपी कुलविंदर सिंह संधू उर्फ सन्नी, सेक्टर-19 का रहने वाला है जो कई साल से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गयी है। पकड़ा गया तो बॉलीवुड में ड्रग्स के खेल का बड़ा खुलासा होगा।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो (एनसीबी) को एक बड़ी लीड मिली है। एनसीबी की जांच में सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का चंडीगढ़ के बड़े ड्रग पैडलर कुलविंदर सिंह संधू उर्फ सन्नी से कनेक्शन था। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक शौविक कुल्लू के एक ड्रग पैडलर के संपर्क में था और वह ड्रग पैडलर आगे चंडीगढ़ के कुलविंदर के संपर्क में था। इसलिए एनसीबी की जांच अब कुलविंदर के इर्द-गिर्द घूमने लग गई है।

कुलविंदर के गिरफ्तारी से एनसीबी को कई अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं। कुलविंदर सेक्टर-19 का रहने वाला है। ड्रग्स के गोरखधंधे में कुलविंदर का बड़ा नाम है और वह मुंबई और गोवा में बड़े स्तर पर हेरोइन की सप्लाई करता है। एनसीबी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कुलविंदर की गिरफ्तारी से बॉलीवुड में ड्रग्स के कारोबार का खुलासा हो सकता है। कुलविंदर से उन बड़े अभिनेता-अभिनेत्रियों का भी पता चल सकेगा, जो ड्रग्स के कारोबार में शामिल हैं। इससे पहले शौविक के साथ एनसीबी ने ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था अब उसे जमानत मिल गई है। इसके अलावा एनसीबी ने मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी समन भेजे थे।

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या केस की जांच के दौरान एनसीबी को ड्रग्स के कारोबार का भी पता चला था, जिसके बाद एनसीबी ने 4 सितंबर को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। उसकी कॉल डिटेल से एनसीबी को कुल्लू के एक ड्रग पैडलर टेकचंद का पता चला। शौविक काफी समय से टेकचंद के संपर्क में था। तब से टेकचंद एनसीबी की रडार पर था। एनसीबी को जांच में पता चला कि टेकचंद आगे चंडीगढ़ के कुलविंदर सिंह संधू के संपर्क में था, जो काफी समय से फरार है।

इसलिए एनसीबी ने अब कुलविंदर को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। एनसीबी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुलविंदर सिंह संधू चंडीगढ़ में सेक्टर-19 का रहने वाला है। चंडीगढ़ में उसके रिश्तेदारों की भी प्रॉपर्टी है। एनसीबी की दिल्ली व मुंबई ब्रांच ने चंडीगढ़ एनसीबी को भी इस बारे में जानकारी दे दी है। अब जल्द ही एनसीबी की दिल्ली टीम चंडीगढ़ में जांच के लिए आ सकती है। एनसीबी ने फिलहाल कुलविंदर के रिश्तेदारों पर नजर बनाई हुई है। वहीं, दूसरी तरफ कुलविंदर का गुड़गांव में भी एक फ्लैट है और कुछ दिन पहले एनसीबी ने उसके गुड़गांव के फ्लैट पर भी छापेमारी की थी। वह अभी तक एनसीबी के हाथ नहीं आया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।