• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी सरकार ने जारी की अनलाक-3 की गाइडलाइन

Posted on: Thu, 30, Jul 2020 11:16 PM (IST)
यूपी सरकार ने जारी की अनलाक-3 की गाइडलाइन

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं। इसके तहत सभी स्कूल, सिनेमा हॉल, तरण ताल आदि 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. जबकि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक फेज-3 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।

31 अगस्त तक के लिए जारी अनलॉक-3 में कुछ शर्तों के साथ रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है। साथ ही जिम और योग सेंटर अब सशर्त खुल सकेंगे। उत्‍तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बयान में कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राज्य, जिला, तहसील, नगर निगम और पंचायतों के स्तर पर जहां कहीं आयोजित किए जाएं, उनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल के साथ आयोजन की अनुमति होगी. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा. प्रत्येक शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक संबंधित प्रतिबंधों के साथ लागू पूर्व की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी।

अनलॉक-3’ के दौरान समस्त स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान आदि 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। अनलॉक 3.0 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा पूर्व की भांति जारी रहेगी। इसके अलावा समस्त सिनेमा हॉल, तरण ताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल और इस प्रकार के अन्य संस्थान भी बंद रहेंगे। योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को पांच अगस्त से खोलने की अनुमति होगी जिसके लिए भारत सरकार के परिवार और कल्याण मंत्रालय द्वारा सोशल डिस्‍टेंसिंग सुनिश्चित करने के साथ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी। मेट्रो रेल सेवा, समस्त राजनीति, सामाजिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम जैसी अन्य गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला