• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

डिलेवरी के दौरान गलत नस कट गई, प्रसूता की मौत

Posted on: Tue, 25, Jul 2017 6:18 PM (IST)
डिलेवरी के दौरान गलत नस कट गई, प्रसूता की मौत

रूपनगरः सिविल अस्पताल रूपनगर के डाक्टरों की लापरवाही के चलते एक विवाहिता को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। डिलीवरी के उपरांत उसका खून ज्यादा बह गया। 27 वर्षीय महिला को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा, गुस्साए परिजनों ने चंडीगढ़ रूपनगर हाईवे को लगभग डेढ़ घंटा जाम रखा। डिलीवरी करवाने वाले डाक्टर ने गलत नस काट दी, डिलिवरी के समय बच्चा बाहर नहीं निकलने से उसने कैंची से बच्चा खींचा, जिससे गलत नस कट गई। चाय लेने गया ब्लड बैंक स्टॉफ आधा घंटे तक नहीं लौटा। मृतका के पति चरणजीत सिंह ने कहा कि इस दौरान जब उसके पिता ब्लड बैंक में खून लेने पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था। सिविल सर्जन डॉ. हरिंदर कौर ने कहा कि नार्मल डिलीवरी स्टॉफ द्वारा ही की जाती है। मौके पर डॉक्टर न पहुंचने की बात पर सिविल सर्जन का कहना था कि वह इसकी जांच करवाएगी। कमलजीत की मौत डिलीवरी बाद पोस्ट-पार्टम हेमरेज कारण हुई है। इस संबंध में उस समय ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ को बदल दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आज कमलजीत कौर पत्नी चरणजीत सिंह निवासी झल्लियां खुर्द की सिविल अस्पताल में डिलीवरी हुई, जिसने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन उसकी ब्लीडिंग बंद नहीं हुई। शिकायत करने पर पैरा-मैडीकल स्टाफ ने महिला को पी.जी.आई. चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके उपरांत परिजनों तथा लोगों ने डाक्टरों के खिलाफ सिविल अस्पताल के सामने धरना दिया और उसके चंडीगढ़-रूपनगर हाईवे को पुलिस लाइन के सामने लगभग डेढ़ घंटा जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय विधायक अमरजीत सिंह संदोआ भी हाजिर थे। मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा आए व उन्होंने आम लोगों की समस्या को देखते हुए जाम खुलवा दिया लेकिन वे अपनी मांगों पर डटे रहे, बाद में एस.डी.एम. रूपनगर उदयदीप सिंह सिद्धू ने जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान