• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

बेकाबू हो रहा है कोरोना, 24 घण्टे में 1,60,694 नये केस, 880 की मौत

Posted on: Tue, 13, Apr 2021 9:55 AM (IST)
बेकाबू हो रहा है कोरोना, 24 घण्टे में 1,60,694 नये केस, 880 की मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गयी है। सोमवार को 1 लाख 60 हजार 694 नए मरीज मिले। 96,727 ठीक हुए और 880 की मौत हो गई। देश में अब तक करीब 1.37 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.22 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 71 हजार 89 ने जान गंवाई है। एक्टिव केस बढ़कर 12 लाख 58 हजार 906 हो गए हैं।

आइये कुछ प्रमुख राज्यों के हालात पर एक नजर डालते हैं जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 51,751 नए मरीज मिले। 52,312 मरीज ठीक हुए और 258 की मौत हो गई। 5.64 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को यहां 13,604 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 3,197 लोग रिकवर हुए और 72 की मौत हो गई। 81,576 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली में सोमवार को 11,491 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 7,665 लोग रिकवर हुए और 72 की मौत हो गई। 38,095 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 13,576 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान 4,436 लोग ठीक हुए और 107 की मौत हो गई। 98,856 मरीजों का इलाज चल रहा है। मध्यप्रदेश में सोमवार को 6,489 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3,306 लोग रिकवर हुए और 37 की मौत हो गई। 38,651 मरीजों का इलाज चल रहा है। गुजरात में सोमवार को 6,021 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 2,854 लोग रिकवर हुए और 55 की मौत हो गई। 30,680 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज