• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मिशन शक्ति अभियान में थानेदार बनी छात्रा पर हमला

Posted on: Fri, 15, Jan 2021 10:35 PM (IST)
मिशन शक्ति अभियान में थानेदार बनी छात्रा पर हमला

वाराणसीः यूपी की कानून व्यवस्था सरकार से नहीं संभल रही है। हत्या और बलात्कार के घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। महिलाओं संग हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं पर योगी सरकार की महत्वाकांक्षी पहल मिशन शक्ति भी असर नही डाल पाया। नवंबर में मिशन शक्ति के तहत वाराणसी के मडुवाडीह थाने की एक दिन की प्रभारी बनी जीविका सिंह को एक अज्ञात महिला हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

जानकारी मिलने के बाद मडुवाडीह पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. पीड़िता जीविका सिंह 10 वीं क्लास की छात्रा है. जानकारी के मुताबिक स्कूल से छुट्टी के बाद वह पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक महिला कार से उतरी. उसे सड़क पर ही रोक दिया. महिला उसके सर पर कुछ घुमाती रही. छात्रा ने इसका विरोध किया. डरी-सहमी छात्रा इसके बाद महिला को धक्का देकर भागने लगी. इसी बीच महिला ने किसी नुकीली चीज से उस पर हमला किया, और हमले के बाद कार से फरार हो गई. परिजनों के मुताबिक, छात्रा की कलाई में चोट आई है. घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना मडुवाडीह के सरकारीपुरा क्षेत्र में यह घटना हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला