• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लूट का खुलासा,पुलिस को एक लाख का इनाम

Posted on: Fri, 31, Jul 2020 11:58 PM (IST)
लूट का खुलासा,पुलिस को एक लाख का इनाम

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) कल दिन दहाड़े सशस्त्र बाइक और कार सवार अज्ञात बदमाश थाना चांदपुर इलाके में एक स्टाम्प विक्रेता से 9 लाख के स्टाम्प व 50 हज़ार की नकदी लूट कर फरार हो गए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर स्टाम्प वेंडर को घायल भी कर दिया था।

दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात ने जिले के पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था। जिले के एसपी ने थाना चांदपुर में डेरा डाल दिया और पुलिस को हुकुम दिया कि अपराधियों की घेरा बंदी करो और जल्द पकड़ो। एसपी के फरमान से जिले के कई थानों की पुलिस ने काबिंग शुरू की और अपनी मुखबरी का जाल बिछाया। जिसमे 2 बदमाशो को महज 10 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है और लूट का माल भी बरामद कर लिया। बिजनौर जिले के चांदपुर के रहने वाले पवन कुमार मित्तल स्टाम्प बेचने का काम करते है। ये प्रतिदिन चांदपुर से जेपी नगर जिले के मंडी धनौरा में तहसील में स्टाम्प बेचने जाते है।

पवन कुमार मित्तल रोजाना अपने ड्राइवर के साथ कार से धनोरा जाते है। कल धनोरा स्टाम्प बेचने जाते समय दरबाड़ा के पास कार व बाइक पर सवार अज्ञात हथियार बन्द बदमाशो ने स्टाम्प वेंडर की कार को ओवरटेक करके रोक लिया और बदमाशो ने ड्राइवर राहुल की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया। बदमाशो ने पवन कुमार मित्तल से थैला छीनने का प्रयास किया। व्यापारी ने विरोध किया तो गोली मारने की धमकी दे डाली और तमंचे की बट से हमला कर थैला लूट कर फरार हो गए।

थैले के अंदर 9 लाख के स्टाम्प ,50 हजार की नकदी और अन्य जरूरी कागजात मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की बात सुनी और बदमाशो की घेरा बंदी शुरू कर दी। तत्काल मौके पर जिले के पुलिस कप्तान संजीव त्यागी, एसपी सिटी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स पहुँच गयी। कप्तान ने सभी अफसरो को लूट की वारदात खोलने का मौखिक आदेश जारी किया। पुलिस ने मुखबरो और सर्विलांस का जाल बिछाया तो 10 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सहित 2 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। इस लूट की योजना को रचने वाला कोई गैर नही बल्कि स्टाम वेंडर का ही मुंशी था। पीड़ित कह रहा है कि मैं तो अचंभित हूं की बिजनोंर पुलिस ने इस घटना का इतनी जल्दी खुलासा कर दिया। उसने खुश होकर जिले के पुलिस को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।