• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नई व्यवस्था के तहत कल से खुलेंगे बाज़ार

Posted on: Thu, 23, Jul 2020 3:03 PM (IST)
नई व्यवस्था के तहत कल से खुलेंगे बाज़ार

मऊ (सईदुज्जफर) जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बुधवार की देर शाम को मऊ नगर के बाजार खुलने का नया दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी दुकाने प्रातः 10ः00 बजे से अपराहन 4ः00 बजे तक ही खुलेंगी तथा बाजार खुलने का मार्ग एवं क्षेत्र का भी निर्धारण है, जिसको ध्यान देना होगा। जबकि शनिवार व रविवार को लाकडाउन पूर्ण रूप से प्रभावी रहेगा।

मेडिकल हॉल, पशु चिकित्सा संबंधी दुकाने, कृषि बीज यंत्रों के दुकाने इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकाल का अक्षरशः से पालन करना होगा। उन्होंने बताया की 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार, 27 जुलाई 2020 सोमवार, 29 जुलाई 2020 बुधवार, 31 जुलाई 2020 शुक्रवार को, गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ होते हुए बाल निकेतन तक, रेलवे फाटक से कोतवाली चौक, संस्कृत पाठशाला से मिर्जाहादीपुरा होते हुए मतलूपुर मोड तक, आजमगढ़ तिराहा से मिर्जाहादीपुरा से रानीपुर मोड़ तक गाजीपुर तिराहा से भीटी होते हुए बलिया रोड तक जाने वाली सड़क तक सभी दुकाने सड़क के बाईं तरफ पटरी की दुकानें खुलेंगे।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 24 जुलाई 2020 शुक्रवार,, 28 जुलाई 2020 मंगलवार, 30 जुलाई 2020 गुरुवार को, गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ होते हुए बाल निकेतन तक, रेलवे फाटक से कोतवाली, चौक, संस्कृत पाठशाला से मिर्जाहादीपुरा होते हुए मतलूपुर मोड़ तक, आजमगढ़ तिराहा से मिर्जाहादीपुरा से रानीपुर मोड, गाजीपुर तिराहा भीटी होते हुए बलिया रोड तक जाने वाली सड़क की समस्त दाहिने तरफ पटरी की दुकाने खुलेंगी। शनिवार रविवार को लॉकडाउन का पूर्ण रूप पालन होगा। साथ ही प्रत्येक दुकान पर सेनेटाइजर, ग्लब्स रहना अनिवार्य होगा। इस नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती