• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

लोकसभा में स्मृति ने झूठ बोला.....

Posted on: Fri, 26, Feb 2016 11:43 AM (IST)
लोकसभा में स्मृति ने झूठ बोला.....

हैदराबाद: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का लोकसभा में बोला गया झूठ सबके सामने आ चुका है। स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में रोहित वेमुला केस पर आक्रामकता भरा भाषण दिया था। अपने 48 मिनट के भाषण में उन्‍होंने रोहित वेमुला केस पर अपनी सरकार ओर से सफाई रखी। लेकिन अब रोहित वेमुला केस पर किए गए उनके दावों पर सवाल उठ रहे हैं।

स्मृति ईरानी का झूठ

स्‍मृति ईरानी का यह भाषण अभी भी ट्रेंड में चल रहा है। लेकिन क्या उन्होंने जिन तथ्यों को सदन और देश के सामने पेश किए, वो गलत हैं? हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी के स्कॉलर रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर स्मृति ने कहा था कि रोहित के शव के पास किसी डॉक्टर को जाने की इजाजत नहीं दी गई बल्कि उसको राजनीति करने के लिए इस्तेमाल किया गया। स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में कहा था कि पुलिस ने बताया कि इस बच्चे के पास किसी डॉक्टर को नहीं जाने दिया गया। बल्कि उसके शव का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया गया। स्मृति ईरानी ने ये बात तेलंगाना पुलिस की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कही।

वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ड्यूटी पर तैनात मेडिकल एग्‍जामनर ने स्मृति के उन दावों को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हॉस्टल के कमरे में वेमुला को फांसी पर देखे जाने के बाद किसी भी डॉक्टर को उसके पास नहीं जाने दिया गया। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजश्री ने बताया कि उनका शरीर ठंडा पड़ा था और अकड़ गया था। वह जानती थी कि उसकी मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्‍होंने अपना काम किया। उसकी नब्ज नहीं चल रही थी।

स्मृति ईरानी के बयान के बाद रोहित वेमुला को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे लोगों के बीच गुस्सा है। जिकरुल्ला निशा नाम के एक छात्र ने फेसबुक पर स्मृति को झूठा करार देते हुए असली कहानी बताई है। 17 जनवरी को रोहित की खुदकुशी की जानकारी मिलते हुए हेल्थ सेंटर को कॉल करने वाले जिकरुल्ला ही थे। हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में बने न्यू रिसर्च स्कॉलर्स होस्टल के कमरा नंबर 207 में रोहित का शव शाम को 6.30 बजे से सात बजे के बीच पंखे से लटका पाया गया था।

जिकरुल्ला ने अपनी पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पुलिस रोहित के शव के पास नजर आ रही है। जिकरुल्ला ने इसके साथ लिखा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने संसद में झूठ बोला है। वीडियो में दिख रही महिला हैदराबाद यूनिवर्सीटी की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजश्री हैं। साथ ही वीडियो में तेलंगाना पुलिस को भी देखा जा सकता है।

माध्यम पूरी दुनिया डाॅट काॅम




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री