• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वास्थ्य मंत्री ने की चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत

Posted on: Fri, 05, Feb 2021 9:20 AM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री ने की चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत

सिद्धार्थनगरः चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ बांसी तहसील के तेजगढ़ गांव में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने बर्चुअल माध्यम से किया। चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। स्वास्थ्य मंत्री ने 56 शहीदो की शिला पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि दी गयी। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा सैल्यूट की मुद्रा में बन्दे मातरम् गीत का गायन किया गया। स्वतंत्रता सगं्राम संनानियों की याद में डा0 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी तथा सुशील सागर द्वारा कविता पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बर्चुअल माध्यम से 05 रूपये डाक टिकट का विमोचन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हम चौरी चौरा काण्ड शताब्दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में मना रहे हैं। इस समारोह को पूरे 01 वर्ष तक मनाया जायेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता में सफल हुए तिलक इंटर कालेज बांसी के कुमारी लक्ष्मी, सलीमुनिंशा, गोल्डी शुक्ला, अन्नू माझी, रंभावती, प्रेमलता को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, एस0एस0बी0 कमांडेंट अमित सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेट बांसी जग प्रवेश, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे, संग्राम सेनानी द्वारिका प्रसाद यादव के पौत्र, राजकीय कन्या इंटर कालेज बांसी की प्रधानाचार्य श्रीमती जया मिश्रा तथा अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख