• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

प्रधानमंत्री आज केवडिया में

Posted on: Fri, 30, Oct 2020 10:48 AM (IST)
प्रधानमंत्री आज केवडिया में

भरुच, नर्मदा (बीके पाण्डेय) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीस अक्टूबर को नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर आ रहे हैं। सरदार पटेल की जन्मजयंती इकतीस अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्टेच्यू के पास विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें प्रमुख एकता परेड है। एकता परेड में पीएम को इक्कीस ब्यूगल से सलामी दी जायेगी।

पीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जल, थल व नभ में कड़ी सुरक्षा की गई है। पीएम मोदी स्टेच्यू के पास बनाए गए विविध बारह प्रोजक्टों का उद्घाटन करेंगे। इकतीस अक्टूबर की सुबह छह बजे स्वास्थय वन का उद्घाटन किया जायेगा। स्वास्थय वन सत्रह एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यहा पर विश्व स्वास्थय औषधीय वन भी बना है जिसमें योग गार्डेन का भी निर्माण किया गया है। योग गार्डेन का उद्घाटन करने के बाद नरेन्द्र मोदी बीस मिनट तक यहा पर योग व प्राणायाम करेंगे। पीएम सुबह की चाय भी यहा पर ले एैसी योजना बनाई गई है।

स्वास्थय वन में विविध प्रजाति के एक हजार से ज्यादा औषधीय पौधो का रोपण किया गया है। पीएम के रुट का लिया केवडिया के साथ स्टेच्यू इलाके का गहन निरीक्षण केन्द्रीय सुरक्षा टीमों के द्रारा गुरुवार को किया गया। पीएम नरेन्द्र मोदी स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर दो दिन तक रहेंगे। मिली खबर के अनुसार प्रधानमंत्री तीस अक्टूबर को बड़ोदरा से केवडिया हैलीकाँप्टर के जरिए आयेंगे। केवडिया में बनाए गए हैलीपैड में उतरने के बाद वह केवडिया सर्किट हाउस जायेंगे। एसपीजी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रिर्हसल किया गया। पीएम तीस अक्टूबर को तीन बजे केवडिया आयेंगे।

पूरे इलाके में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। पूरी सुरक्षा एसपीजी कमांडों ने अपने हाथ में ले ली है। केवडिया कालोनी एसआरपी ग्रुप अठारह की ओर से एकता व अखंडता का संदेश देने के लिए रन फाँर यूनिटी का आयोजन किया गया। हरी झंडी एसआरपी ग्रुप के सेनापति के.ए. निनामा ने दिखाई। दौड़ में डिप्टी एसपी चिराग पटेल,एल.पी.झाला के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल हुए। दौड़ में संजय बसावा पहले स्थान पर जबकि अजय राठवा दूसरे स्थान पर आये। दौड़ का मुख्य उद्देश्य एकता व अखंडतता को प्रोत्साहन देना रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत