• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

असरदार प्रधान ने पूरी नही होने दी दूसरे प्रधान की चयन प्रक्रिया, बैंरंग लौटे चुनाव अधिकारी

Posted on: Wed, 30, Sep 2020 8:27 PM (IST)
असरदार प्रधान ने पूरी नही होने दी दूसरे प्रधान की चयन प्रक्रिया, बैंरंग लौटे चुनाव अधिकारी

नाथनगर, संत कबीरनगर (देवानन्द पांडेय) नाथनगर ब्लाक के ग्राम सभा बंधूपुर मे प्रधान द्बारा विकास कार्यों मे गबन व लाखों रुपये के घोटाले के आरोप में पूर्व जिलाधिकारी संत कबीरनगर ने उनके एवं पंचायत सचिव के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार 30जून 2020 को सीज कर दिया था। शादिक अली के प्रार्थना पत्र पर विकास खंड अधिकारी दोबारा प्रधान का चुनाव कराने पहुंचे।

उन्होने निर्वाचित 12 ग्राम सभा सदस्यों को नोटिस भेजा। आम जनता की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू होनी थी। मौके पर ए.डी.ओ. कोआपरेटिव रईश उज्जमा एवं पंचायत सचिव गजानन पाल मौजूद थे। 12 सदस्यों मे केवल 2 सदस्य लाल चंद्र दुसाध और राम स्वारथ चौधरी ही मौके पर पहुंचे। शेष 10 सदस्य प्रधान प्रतिनिधि राम बेलास के डराने, धमकाने के कारण चुनाव स्थल पर नहीं पहुंचे, जो कि उन्ही के पक्षधर हैं। ऐसे में गांव की आम जनता और चुनाव अधिकारी ने घंटो तक इंतजार कर चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि अब अगले चुनाव की तिथि 9 अक्टूबर 2020 को विषम परिस्थितियों मे केवल 6 सदस्यों मे से ही सम्पन्न कराया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।