• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा ‘एक्सपाइरी बाबू‘

Posted on: Wed, 03, Apr 2019 9:55 PM (IST)
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा ‘एक्सपाइरी बाबू‘

नई दिल्लीः सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली में बोलते हुये प्रधानमंत्री ने ममता बनर्ती को स्पीड ब्रेकर कहा। उन्होने कहा दीदी पश्चिम बंगाल के विकास में स्पीड ब्रेकर हैं। पीएम के इस बयान पर ममता भी चुप नही रहीं, उन्होने पलटवार करते हुये पीएम मोदी को ’एक्सपायरी बाबू’ कहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि वह एक्सपायरी बाबू हैं।

उनकी सरकार भी कुछ दिन बाद एक्सपायर होने वाली है। उन्होंने कहा कि पीएम ने सिलीगुड़ी में कहा कि टीएमसी ने कोई काम नहीं किया है, मैं आपसे पूछती हूं कि आपने पांच साल में क्या किया है। मैं बताती हूं कि आपने सिर्फ झूठ बोला है। कूच बिहार जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार ने लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि उनके शासन में बंगाल में किसानों की आय में तीन गुना वृद्धि हुई है। ममता बनर्जी ने उन्हें टीवी पर या जनसभा में खुली बहस करने की चुनौती दी। कहा कि मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यों को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने दावा किया कि मोदी के शासन में देश में 12,000 किसानों ने खुदकुशी की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज