• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ससुराल आये युवक की संदिग्ध मौत

Posted on: Mon, 27, Aug 2018 5:22 PM (IST)
ससुराल आये युवक की संदिग्ध मौत

कुशीनगरः पडरौना कोतवाली के ग्राम बड़हरागंज में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से ससुराल से कुछ लोगों के साथ पडरौना गया हुआ था, लौटते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गड्ढे में जा गिरा, गड्ढे में पानी ज्यादा होने से उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही का मांग किया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा तरह-तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद संतकबीरनगर के घनघटा थाना क्षेत्र के हैसर बाजार निवासी मुकेश श्रीवास्तव उम्र 30 का विवाह तीन वर्ष पूर्व बड़हरागंज निवासी कृष्णकांत श्रीवास्तव की बेटी ब्यूटी से हुई थी। रविवार को रक्षाबन्धन के अवसर पर वह अपनी पत्नी व दो वर्षीय बेटे को लेकर करीब तीन बजे बडहरागंज ससुराल पहुंचा।

कुछ देर बाद वह अपने साले को लेकर पडरौना जाने के लिए कहने लगा, साले सुभाष के भी दो साले सुभाष के घर आए हुए थे। सुभाष उनको भी साथ लेकर दो बाईको से चार लोग पडरौना गए। रात को वापस लौटते समय गांव के नजदीक स्थित जूनियर हाई स्कूल के मोड़ पर मुकेश बाईक से अपना नियन्त्रण खो दिया और बाईक लेकर गड्ढे मे चला गया। जिसमे लबालब पानी भरा हुआ था। मोटर सायकिल पर पीछे बैठा सुभाष शोर किया। शोर सुनकर मौकेपर पहुंचे लोगों ने मुकेश को पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। सोमवार को मौत की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में तहरीर दे दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी