• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

सितम्बर में बनकर तैयार हो जायेगा इंडिया का 5 वां रबर डैम, आसानी से कर सकेंगे पूर्वजों का तर्पण

Posted on: Wed, 25, May 2022 10:27 AM (IST)
सितम्बर में बनकर तैयार हो जायेगा इंडिया का 5 वां रबर डैम, आसानी से कर सकेंगे पूर्वजों का तर्पण

बिहार डेस्कः गया में 263 करोड़ की लागत से बन रहा इंडिया का सबसे बड़ा रबर डैम सिंतबर में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका सफल परीक्षण हो गया है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसका निरीक्षण किया और सितंबर में हर हाल में इसको पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्य से जुड़ी हर एक पहलू की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने यूरोप के आस्ट्रिया से आए सिविल इंजीनियरों से भी बात की और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। चार रबर डैम भारत में पहले से हैं। उन सभी रबर डैम से यह बड़ा है। रबर डैम के बन जाने के बाद से करीब 400 मीटर की दूरी में पूरे वर्ष पानी रहेगा। डैम के क्षेत्र में करीब तीन मीटर यानी दस फीट पानी होगा। डैम के निकट दस फीट से अधिक पानी होने पर पानी स्वतः उत्तर दिशा की ओर निकल जाएगा। फल्गु नदी का प्रवाह दक्षिण से उत्तर की ओर है। इससे गया जी में आने वाले देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को जो यहां अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए आते हैं। वे अब आसानी से फल्गु के पानी से पूर्वजों के तर्पण के साथ आचमन भी कर सकेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माइक्रो इलेक्ट्रिक इण्डिया के फ्री सर्विस कैम्प में लाभान्वित हुये सैकड़ों ग्राहक Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला