• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नेता नहीं जनसेवक बनकर काम करूंगा-बसन्त चौधरी

Posted on: Tue, 18, Jan 2022 5:50 PM (IST)
नेता नहीं जनसेवक बनकर काम करूंगा-बसन्त चौधरी

बस्ती। रूधौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोविड नियमों का पालन करते हुये गांव गांव सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। अनेक गांवों में उत्साहित लोगों ने जब फूल मालाओं से उनका स्वागत किया तो बसन्त चौधरी ने जनता जर्नादन के गले में फूलों की माला डालते हुये कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सर्व शक्तिमान है।

विधानसभा क्षेत्र के भिरिया, कोठिला, पचमोहनी, महुआर, गोठवा, विशुनपुरवा, परसा दमया, रूधौली, हनुमानगंज आदि गांवों में बसन्त चौधरी ने कहा कि जब तक क्षेत्र से अच्छे लोग नहीं चुने जायेंगे समग्र विकास संभव नहीं है। लोगों से संवाद बनाते हुये बसन्त चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की प्रतिज्ञा के साथ ही उनके पास क्षेत्र के विकास हेतु स्पष्ट दृष्टिकोण है। यहां संसाधनों की कमी नहीं है साहस से फैसला लेने वालों की कमी है। उन्होने कहा कि जब इस क्षेत्र का नौजवान मां बाप के सपने पूरे करने, बहन के विवाह, बेटे की पढाई सहित अनेक जरूरतों को पूरा करने के लिये दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, दुबई आदि जाता है तो उनके मन में टीस होती है।

कहा कि वे स्वयं इस मजबूरी से गुजर चुके हैं। अब उनकी इच्छा है कि रूधौली क्षेत्र में हर जरूरत मंद घर को औद्योगिक रोजगार से जोड़ा जाय। जब वे आत्मनिर्भर हो जायेंगे, घर की बेरोजगारी दूर होगी तो जिन्दगी खुशहाल होगी। इसी बड़े लक्ष्य को लेकर पचमोहनी के मधवापुर में एक लाख लीटर डेयरी का शिलान्यास कर दिया गया है। कहा कि जब गारमेन्ट उद्योग विकसित होगा तो हर घर की बहू बेटी घरों में बैठकर प्रतिदिन हजारों रूपया कमायेंगी और यहां के उत्पाद विदेशों तक पहुंचेंगे। लोगों से बातचीत में बसन्त चौधरी ने कहा कि उनके पास झूठे वायदे करने और दिखावा जैसा कुछ नहीं है। वे अपनी माटी से जुड़कर क्षेत्र का समग्र विकास करना चाहते हैं। कहा कि उनका मकसद नेता बनना नहीं बल्कि जन सेवक बनकर लोगों की सेवा करना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।